Thu. Nov 21st, 2024

एनडीआरएफ को 18वें स्थापना दिवस पर गृहमंत्री ने दीं शुभकामनाएं

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 18वें स्थापना दिवस पर, आपदा के समय लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाने वाले इस बल के कर्मियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘एनडीआरएफ के बहादुरों को बल के स्थापना दिवस पर मेरी शुभकामनाएं। एनडीआरएफ़ की यात्रा साहस और पेशेवर उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता के अनुकरणीय कार्यों से भरपूर है।

मैं उन तमाम जिंदगियों के लिए उनका अभिवादन करता हूं, जो उन्होंने खुद को खतरे में डालकर बचाई हैं।’’ हर साल 19 जनवरी को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल का स्थापना दिवस मनाया जाता है। आपदा या संकट की स्थिति में विशेष प्रतिक्रिया के उद्देश्य से वर्ष 2006 में ‘आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005’ के तहत एनडीआरएफ की स्थापना की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *