Thu. Dec 4th, 2025

लव जिहाद : नेपाल ले जाकर धर्म परिवर्तन की साजिश नाकाम, सोनौली बॉर्डर पर तीन युवक पकड़े गए

भारत-नेपाल सीमा स्थित सोनौली बॉर्डर पर लव जिहाद से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तीन मुस्लिम युवकों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर नेपाल ले जाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन समय रहते भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय पुलिस की सतर्कता से यह प्रयास विफल कर दिया गया।

मामले के अनुसार जौनपुर जिले की एक युवती, जो मुंबई में काम करती है, पहले इन युवकों के संपर्क में आई थी। उसके माध्यम से गोरखपुर की दो किशोरियों से भी संपर्क स्थापित किया गया और उन्हें प्रेम संबंध के जाल में फंसाया गया। सोमवार की सुबह भाजपा कार्यकर्ता प्रेम जायसवाल, धीरज मद्देशिया और गुरु कुमार नगर भ्रमण पर निकले थे, तभी उन्होंने सोनौली बस डिपो के पास तीन युवकों को तीन लड़कियों के साथ नेपाल की ओर जाते देखा। उनका व्यवहार संदिग्ध लगने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही सोनौली पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों तथा लड़कियों से पूछताछ की। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि सभी लड़कियां अपने घर से भाग कर नेपाल जा रही थीं। तीनों युवक आजमगढ़ जिले के रहने वाले हैं और सोशल मीडिया के जरिए दो साल से इन लड़कियों के संपर्क में थे। आरोपी युवकों के नाम अयान खान, बासित खान और मोहम्मद अरबाज बताए गए हैं।

पुलिस ने आरोपियों और लड़कियों को सोनौली बॉर्डर से ही पकड़ लिया और गोरखपुर व जौनपुर की पुलिस को सूचित कर दिया। गोरखपुर की दोनों लड़कियां नाबालिग हैं, जबकि जौनपुर की युवती बालिग है। सभी को थाने लाकर परिजनों को बुलाया गया और पूछताछ की जा रही है।

भाजपा नेताओं ने इस घटना को लव जिहाद का मामला बताया है और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अजित प्रताप सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए युवकों ने लड़कियों से संपर्क किया और उन्हें बहला-फुसलाकर नेपाल ले जाने की योजना बनाई थी, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *