Sat. Nov 23rd, 2024

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की आठ करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी पर कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पहले एक गैंगस्टर मामले में एमपी एमएलए कोर्ट से 10 साल की सजा और 5 लाख का जुर्माना लगाया गया था। वहीं आज मुख्तार अंसारी की लखनऊ के डालीबाग स्थित आठ करोड़ रूपये की अवैध संपत्ति को गाजीपुर पुलिस ने कुर्क कर लिया है ।

मिली जानकारी के अनुसार ये संपत्तियां माफिया मुख्तार अंसारी की मां और बहन के नाम पर दर्ज थीं। इसके पहले बसपा सांसद व मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी के अपार्टमेंट में ईडी ने छापेमारी कर कई सबूत जुटाए थे। पुलिस के मुताबिक, जिस ग्रैंडियर अपार्टमेंट में प्रवर्तन विभाग ने छापेमारी की है, वहां मुख्तार की पार्टी कौमी एकता दल का कार्यालय चल रहा था। ये कार्यालय भी जिस प्लॉट पर था वो कब्जा किया हुआ था।

बहरहाल मुख्तार अंसारी जेल में बंद है। मुख्तार अंसारी के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने,अपहरण,वसूली,मछली से लेकर रेलवे और पीडब्ल्यूडी के ठेकों पर कब्जा करने सहित 49 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि डालीबाग में बटलरगंज बांध के पास उसकी मां राबिया खातून व बहन फहमीदा अंसारी के नाम दर्ज जमीन को कुर्क कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *