चमोली बाजार में भीषण अग्निकांड, आग की लपटों से सहमे लोग
चमोली।
चमोली में भीषण अग्निकांड की वारदात सामने आई है। जहां बाजार में गुरुवार दोपहर में अचानक एक मिष्ठान भंडार की दुकान में आग लग गई, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही मिनटों में चार और दुकानें आग की चपेट में आ गई। आग से लाखों रुपये का सामान राख हो गया। आग लगने का कारण मिष्ठान भंडार में गैस सिलिंडर फटना बताया जा रहा है।
बदरीनाथ हाईवे पर चमोली मुख्य तिराहे में भारतीय स्टेट बैंक के गुरुवार दोपहर में करीब सवा दो बजे अचानक अग्रवाल मिष्ठान भंडार में आग भड़क गई। आग इतनी तेज थी कि कोई भी उसे बुझाने का साहस नहीं कर सका। आग देखते ही देखते अन्य दुकानों में भी फैल गई आैर रसोई गैस सिलिंडर भी फट गए। सिलिंडरों से जोरदार विस्फोट हुए। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नागरिकों को घटनास्थल से दूर किया। मौके पर पहुंचे दमकल वाहन आग बुझाने में जुट गया। आग से नरेंद्र वर्मा, फुरकान अहमद, हिम्मत नेगी, सर्वेश अग्रवाल और नंदन गडिय़ा की दुकानों में रखा लाखों का सामान स्वाह हो गया है।