Sun. Nov 24th, 2024

भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच से पहले मुंबई पुलिस को मिली धमकी,सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। क्रिकेट विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच देखने के लिए क्रिकेट फैंस बेहद उत्साहित है। क्रिकेट फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला पहला सेमीफाइनल मैच के आयोजन से पहले मुंबई पुलिस को एक धमकी मिली है,जिसमें कहा गया है कि मैं आज के दौरान बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक इस तरह की धमकी मुंबई पुलिस को ट्विटर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने दी है। सेमीफाइनल मैच की अहमियत को देखते हुए मुंबई पुलिस ने स्टेडियम और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने मुंबई पुलिस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर टैग करते हुए एक फोटो शेयर किया है जिसमें गन, हैंड ग्रेनेड और गोलियां दिखाई गई है। पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि मैच के दौरान आग लगा दी जाएगी।

सामने आया मुंबई पुलिस का बयान

इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने कहा है कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर मुंबई पुलिस को धमकी दी है। इस धमकी में कहां गया है कि मुंबई की वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले भारत और न्यूजीलैंड मैच के बीच सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है। धमकी को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद कर दिया है। आपको बता दें कि मैच के सफल आयोजन के लिए मुंबई पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की हुई है।

मुंबई पुलिस के सात पुलिस उपायुक्त,200 अधिकारी और 700 पुलिसकर्मी मैच के लिए सुरक्षा व्यवथा का जिम्मा संभाल रहे है। मैच के दौरान धमाका किए जाने की धमकी मिलने के बाद स्टेडियम के सभी गेटों के सामने पार्किंग करने पर रोक लगाई गई है। पुलिस ने स्टेडियम में किसी भी तरह के सामान को ले जाने पर रोक लगाई है। ऐसे में दर्शक पेन, पेंसिल, मार्कर, कोरा कागज, बैनर, पोस्टर, बैग, सिक्के, पॉवर बैंक, ज्वलनशील पदार्थ स्टेडियम में नहीं ले जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *