Thu. May 22nd, 2025

“द्वि-राष्ट्र सिद्धांत नहीं, अब चतुर्थ राष्ट्र की बारी: सतपाल महाराज का तीखा प्रहार”

देहरादून   : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा है कि भारतीय सेना की इस निर्णायक कार्रवाई ने न केवल पाकिस्तानी एयर बेस और आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया, बल्कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी बेनकाब कर दिया है।

मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना के इस साहसिक ऑपरेशन ने पाकिस्तान को बुरी तरह हिला दिया है और उसकी बौखलाहट साफ नजर आ रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अपनी हार पर पर्दा डालने के लिए पाकिस्तान ने अपने सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाकर “पांच सितारा प्रमोशन” दे दिया है, जिससे वह पूरी दुनिया में मजाक का पात्र बन गया है।

“अब द्वि-राष्ट्र नहीं, चतुर्थ राष्ट्र सिद्धांत की ज़रूरत”

पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की सोच पर निशाना साधते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि बलूचिस्तान, सिंध, पंजाब और पीओके के लोग दशकों से आज़ादी की मांग कर रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान को अब “चतुर्थ राष्ट्र सिद्धांत” पर विचार करना चाहिए, क्योंकि वहां के लोगों में विभाजन की भावना बढ़ती जा रही है।

“स्वर्ण मंदिर पर नजर, पाक की नीयत जाहिर”

महाराज ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने अमृतसर के पवित्र स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाने की नापाक कोशिश की थी, लेकिन भारतीय खुफिया एजेंसियों और सेना की सतर्कता से उसका यह षड्यंत्र नाकाम कर दिया गया। उन्होंने कहा कि भारत ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर आतंकवाद को बढ़ावा दिया गया, तो उसके खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई की जाएगी।

“यह नया भारत है, जवाब देना जानता है”

सतपाल महाराज ने कहा, “यह पहले वाला भारत नहीं है, यह प्रधानमंत्री मोदी का भारत है — एक शक्तिशाली, तकनीकी रूप से समृद्ध और सैन्य रूप से सक्षम भारत, जो अब किसी भी दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। ऑपरेशन सिंदूर इसकी जीवंत मिसाल है।”

उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल सैन्य विजय है, बल्कि भारत की रणनीतिक, राजनीतिक और कूटनीतिक दृढ़ता का भी प्रतीक है। उन्होंने सेना के पराक्रम और सरकार की स्पष्ट नीति की सराहना करते हुए कहा कि देशवासियों को भारतीय सेना पर गर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *