कालिंका मंदिर मेले में सुरक्षा, मेडिकल व परिवहन व्यवस्था मजबूत करने के आदेश
पौड़ी : प्रदेश पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने मां कालिंका मंदिर में 6 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी पौड़ी से दूरभाष पर बातचीत की। उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित रखने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
सतपाल महाराज ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही मेडिकल टीम, एंबुलेंस, पेयजल की समुचित उपलब्धता और मंदिर तक पहुंचने वाले मोटर मार्गों को पूर्व में ही चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि मेले में विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पौड़ी, रामनगर, कोटद्वार, धूमाकोट और बैजरों सहित आसपास के क्षेत्रों से बसों की पर्याप्त व्यवस्था कराना सुनिश्चित किया जाए। सतपाल महाराज ने जिलाधिकारी से कहा कि प्रशासनिक और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाए ताकि मेले के दौरान श्रद्धालु सुरक्षित और सहज रूप से दर्शन कर सकें।