Sat. Nov 23rd, 2024

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभागों को सौंपी जिम्मेदारियां

पौड़ी : जनपद में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2023 को धूमधाम से मनाये जाने को लेकर जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने बुधवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए पुलिस, होमगार्ड, शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर पालिका, नगर निगम, खेल, कृषि, संस्कृति, सूचना सहित संबंधित विभागों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी। दिनांक 26 जनवरी, 2023 को प्रातः 09ः30 बजे समस्त सरकारी/गैर सरकारी कार्यालय/शिक्षण संस्थाओं में झण्डारोहण एवं राष्ट्रगान किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कंडोलिया मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की झांकियां निकाली जाएगी इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद के पौराणिक नृत्य विधाओं को भी झांकी में शामिल किया जाए। जिला सूचना अधिकारी एवं नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी 25 जनवरी को सांय 06ः00 बजे से 09ः00 बजे तक तथा 26 जनवरी को प्रातः 06ः00 बजे से पूर्वाह्न 11ः00 बजे जनपद के सार्वजनिक/प्रमुख चौराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से देशभक्ति एवं देशप्रेम गीतों का प्रसारण करने के निर्देश दिये। अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान पौड़ी द्वारा कार्यक्रम स्थल पर टैंकर द्वारा पीने के पानी की व्यवस्था की जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि संस्कृति विभाग सांस्कृतिक दलों के माध्यम से जबकि शिक्षा विभाग स्कूली छात्र छात्राओं के माध्यम से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री मुरली सिंह पुत्र श्री रखेल सिंह निवासी मवाकोट मोटाढाक कोटद्वार को उनके घर पर जाकर सम्मानित करने की व्यवस्था की जायेगी।

निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 25 जनवरी एवं 26 जनवरी, 2023 को सायं 06ः00 बजे से 11ः00 बजे तक समस्त सरकारी भवनों, इमारतों व शहर के मुख्य चौराहों को एल.ई.डी. से प्रकाशमान किया जायेगा। 25 जनवरी को सांय 06ः00 बजे से 09ः00 बजे तक तथा 26 जनवरी को प्रातः 06ः00 बजे से पूर्वाह्न 11ः00 बजे तक मुख्य चौराहों पर देशभक्ति एवं देश प्रेम गीतों का प्रसारण लाउडस्पीकर के माध्यम से जिला सूचना अधिकारी एवं नगरपालिकाओ द्वारा किया जायेगा। 26 जनवरी, 2023 को प्रातः 09ः30 बजे समस्त सरकारी/गैर सरकारी कार्यालय/शिक्षण संस्थाओं में झण्डारोहण एवं राष्ट्रगान किया जायेगा। प्रातः 10ः30 बजे कण्डोलिया मैदान पौड़ी में सार्वजनिक ध्वजारोहण/पुलिस परेड व विभागीय झांकी आयोजित की जायेगी तथा प्रस्तुत झांकियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये जायेंगे।बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, एसडीएम सदर आकाश जोशी सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *