Thu. Oct 30th, 2025

जांच और जागरूकता ही है ब्रेस्ट कैंसर से बचाव का उपाय: रेखा आर्या

देहरादून : दून मेडिकल कॉलेज सभागार में गुरुवार को अमर उजाला द्वारा आयोजित ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर ब्रेस्ट कैंसर विषय पर आयोजित पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता की विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टरों, छात्र-छात्राओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में भागीदारी रही।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मातृशक्ति समाज की सबसे सशक्त इकाई है और महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सबसे अधिक सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ महिला ही मजबूत परिवार, समाज और राज्य की आधारशिला रखती है। मंत्री ने चिंता जताई कि आज भी महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की कमी है, जिसके कारण मामूली समस्याएँ भी गंभीर रूप ले लेती हैं। उन्होंने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी का सबसे प्रभावी इलाज उसकी समय पर पहचान और रोकथाम है।

रेखा आर्या ने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के लिए नियमित जांच, संतुलित आहार, और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना आवश्यक है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे झिझक या डर छोड़कर अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें। मंत्री ने यह भी कहा कि समाज के युवाओं को इस दिशा में आगे आना चाहिए और महिला स्वास्थ्य से जुड़ी जागरूकता फैलाने में भागीदारी करनी चाहिए। उनका कहना था कि जब युवा अपनी माताओं, बहनों और समुदाय की महिलाओं के प्रति संवेदनशील होंगे, तभी समाज में वास्तविक परिवर्तन संभव है।

मंत्री ने कहा कि सरकार भी महिला स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। राज्यभर में विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों और जनजागरूकता अभियानों के माध्यम से महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर, एनीमिया और अन्य बीमारियों के प्रति सचेत किया जा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मीडिया, चिकित्सक और समाज के सहयोग से इस अभियान को एक जनआंदोलन का रूप दिया जा सकेगा।

इस अवसर पर अमर उजाला के स्थानीय संपादक अनूप बाजपेई, महाप्रबंधक प्रवीण शर्मा, उत्तराखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना, डॉक्टर रेखा खन्ना, डॉक्टर गीता जैन, डॉक्टर मोनिका और डॉक्टर अर्चना डिमरी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया और सभी को महिला स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश देने की शपथ दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *