Fri. Nov 22nd, 2024

तेज रफ्तार बस ने यूपी 112 वाहन में मारी टक्कर,पुलिसकर्मी समेत दो की मौत

महोबा  : जिले में कानपुर-सागर हाईवे पर चंद्रावल मार्ग के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने यूपी 112 वाहन में टक्कर मार दी। हादसे में एक सिपाही की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद चालक ने झमाझम बारिश के बीच 100 किमी की रफ्तार से बस दौड़ा दी और महोबा में एक राहगीर को रौंदते हुए निकल गया। इससे उसकी भी जान चली गई। पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन व उसके चालक की तलाश कर रही है कस्बा कबरई में यूपी 112 की स्कॉर्पियो कार रात करीब साढ़े दस बजे बांदा तिराहे से चंद्रावल रोड की ओर पेट्रोलिंग करती हुई जा रही थी।

तभी जनपद कानपुर की ओर से आ रही बेकाबू रोडवेज बस ने पीआरवी वाहन में जोदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी तेज थी कि पीआरवी वाहन उछलकर बंद दुकानों में घुस गया और वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन में सवार पीआरवी कमांडर हेड कांस्टेबल बेचनलाल (53), पायलट हेड कांस्टेबल अब्दुल हक (48) व सब कमांडर कांस्टेबल सुभाषचंद्र (40) घायल हो गए। सभी को सीएचसी कबरई पहुंचाया गया।

यहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान कांस्टेबल सुभाषचंद्र निवासी गांधीनगर, तिर्वा जनपद कन्नौज की मौत हो गई। पीआरवी वाहन को टक्कर मारने के बाद बस चालक ने रफ्तार और बढ़ा दी। कबरई से 18 किमी दूर शहर के परमानंद तिराहे पर सड़क किनारे खड़े राहगीर को बस चालक रौंदते हुए निकल गया। इससे उसकी भी मौत हो गई। पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *