Fri. Oct 31st, 2025

नौ नवंबर को कांग्रेस मुख्यालय में राज्य स्थापना दिवस समारोह और आतिशबाजी

देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एक से 14 नवंबर तक रजत जयंती पखवाड़ा मनाएगी। इस दौरान पूरे राज्य में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नौ नवंबर को कांग्रेस मुख्यालय में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर केक काटा जाएगा और आतिशबाजी के साथ समारोह मनाया जाएगा।

देहरादून में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि यह रजत जयंती पखवाड़ा राज्य के आंदोलनकारियों के बलिदान, राज्य की उपलब्धियों और भविष्य की दिशा पर केंद्रित होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता एक नवंबर को देहरादून स्थित कचहरी शहीद स्थल पर पहुंचकर राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

दो नवंबर को प्रदेश के सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में विकास गोष्ठियां आयोजित करेंगे, जिसमें राज्य की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा होगी। तीन नवंबर को सभी जिला कांग्रेस कमेटियां जिला अस्पतालों में मरीजों को फल वितरित करेंगी और विचार गोष्ठियां आयोजित करेंगी।

धस्माना ने बताया कि तीन और चार नवंबर को विधानसभा के विशेष सत्र में कांग्रेस के विधायक प्रदेश के जनहित मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे। पांच नवंबर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें पार्टी राज्य के समग्र विकास पर अपना दृष्टिकोण साझा करेगी।

छह नवंबर को कांग्रेस नेता रामपुर तिराहा पहुंचकर राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। सात नवंबर को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक विचार सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें उत्तराखंड के 25 वर्षों के सफर, संघर्ष और उपलब्धियों पर विमर्श किया जाएगा।

आठ नवंबर को प्रदेशभर में एक विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें राज्य के गठन से लेकर अब तक सत्तासीन रही सरकारों के कार्य, योजनाएं और विकासात्मक उपलब्धियां प्रदर्शित की जाएंगी। कांग्रेस का कहना है कि यह आयोजन केवल उत्सव नहीं, बल्कि उत्तराखंड के संघर्ष और विकास की यात्रा को याद करने का अवसर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *