Fri. Nov 22nd, 2024

एटीएम काटकर नकदी चुराने वाले हामिद गैंग के सरगना सहित तीन गिरफ्तार

देहरादून  : हर्रावाला क्षेत्र में हरिद्वार रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम काटकर 12 लाख रुपये चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस के मुताबिक इस वारदात को हरियाणा के हामिद गैंग ने अंजाम दिया था। वहीं पुलिस ने गैंग के सरगना सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया हैए जिसमें एक महिला भी शामिल हैएजबकि वारदात में शामिल गैंग के दो सदस्य फरार बताए जा रहे हैं।पुलिस ने आरोपितों से चार लाख रुपये और वारदात में इस्तेमाल कार भी बरामद कर ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले का पर्दाफाश करने वाली टीम को 25 हजार रुपये बतौर इनाम देने की घोषणा की है। अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने मामले का पर्दाफाश किया।

उन्होंने बताया कि 26 जून देर रात अज्ञात बदमाशों ने हर्रावाला में एसबीआइ का एटीएम गैस कटर से काटकर करीब 12 लाख रुपये की नकदी लूट ली थी। एटीएम की देखरेख करने वाली कंपनी के मैनेजर एनेटवर्क सपोर्ट मैनेजए फाइनेंशियल साफ्टवेयर सिस्टम कलपतरू पार्क थाणे महाराष्ट्र की शिकायत पर डोईवाला कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।घटना का पर्दाफाश करने के लिए एसपी देहात कमलेश उपाध्याय के नेतृत्व में एसओजी देहात इंचार्ज दीपक धारीवालाए डोईवाला कोतवाल शाहए रानीपोखरी एसओ और हर्रावाला चौकी इंचार्ज की देखरेख में चार टीमें गठित की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो दिल्ली नंबर की सफेद रंग आती हुई दिखाई दी।

कार पर लगी नंबर प्लेट के बारे में जानकारी हासिल की गई तो वह फर्जी पाई गईएजबकि यह नंबर दिल्ली पुलिस के यातायात कर्मी के नाम पर पाई गई। वारदात को अंजाम देने से पहले शातिरों ने एटीएम के बाहर लगे कैमरे पर काला स्प्रे मार दिया जिसके कारण उस पर कुछ नहीं दिखा लेकिन एटीएम के अंदर लगे छोटे कैमरे में घटना की रिकार्डिंग हो गईए जिससे पता चला कि आरोपितों ने मात्र आठ मिनट में ही गैस कटर की सहायता से एटीएम काटकर नकदी चोरी कर ली। जब पुलिस टीमें आगे बढ़ी तो कार मेरठ के टोल से गुजरती हुई दिखी।वहीं पुलिस ने जब इस तरह के गैंग के बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि हरियाणा के मेवात का गैंग इस तरह एटीएम काटकर नकदी चोरी करने की घटना को अंजाम देता है। पुलिस की दो टीमें मेवात पहुंची और हरियाणा पुलिस के सहयोग से आरोपितों के बारे में सूचना जुटाते हुए दो आरोपितों हामिद गैंग का सरगना हामिद और गैंग के सदस्य अनीश व महिला नजमा तीनों निवासी ग्राम शिकारपुर जिला नूह ;मेवातद्ध हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने तीनों के पास से घटना में इस्तेमाल वाहन और उस पर लगाई फर्जी नंबर प्लेट को बरामद कर लिया। आरोपितों के पास से चार लाख रुपये नकदी भी बरामद की गई है। गिरोह के दो अन्य साथी सद्दाम और तस्लीम उर्फ तस्सी निवासी ग्राम सिरौली जिला नूह हरियाणा अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस की पूछताछ में गिरोह के सरगना हामिद ने बताया कि मेवात इलाके के अधिक गांवों में काफी संख्या में लोग पहले एटीएम में घुसकर लोगों को बातों में लगाकर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते थे और दूसरे एटीएम से रुपये निकाल लेते थे। अब लोग जागरूक हो चुके हैंए जिसके कारण वह घटना को अंजाम नहीं दे पाए। ऐसे में उन्होंने गैस कटर से नकदी चोरी करने की योजना बनाई और ऐसी एटीएम मशीन को निशाना बनाते थे जोकि सुनसान क्षेत्र में हो और वहां पर कोई सुरक्षाकर्मी भी ना हो।26 जून को चारों आरोपित हामिद की कार से चले और रास्ते में दिल्ली नंबर की फर्जी नंबर प्लेट लगा दी।

उत्तराखंड में प्रवेश करते ही आरोपित हर्रावाला पहुंचे और एटीएम मशीन को चिहिन्त किया। दो लोग एटीएम की बाहर देखरेख कर रहे थे जबकि दो आरोपित एटीएम के अंदर गए और घटना को अंजाम दिया। एटीएम काटने की घटना को अंजाम देने के लिए आरोपित पहले ऋषिकेश और मुनिकीरेती की तरफ भी गएए लेकिन वह एटीएम चिहिन्त नहीं कर पाए। यहां कुछ एटीएम बंद तो कुछ में सुरक्षाकर्मी तैनात मिलेए इसलिए वह वहां से वापस देहरादून की तरफ आ गए। रास्ते में उन्हें हर्रावाला के निकट सुनसान जगह में एटीएम मशीन दिखीए जहां कोई नहीं दिख रहा था।पहले कुछ देर उन्होंने एटीएम की रेकी की। आसपास कोई न होने के कारण वह एटीएम के अंदर घुसे और शटर बंद कर दिया। एटीएम काटने की आवाज बाहर न निकले इसलिए शटर के नीचे कपड़ा लगा दिया और एटीएम काटना शुरू कर दिया। एटीएम काटने के लिए सभी उपकरण अपने साथ लेकर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *