Sat. Jan 17th, 2026

शौचालय के विवाद ने उजाड़ दी तीन जिंदगियां, मां-बच्चों की दर्दनाक मौत

सहारनपुर : एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के बलियाखेड़ी गांव में घरेलू विवाद से आहत एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों को जहर देकर खुद भी आत्महत्या कर ली। मामूली से विवाद ने तीन जिंदगियों को हमेशा के लिए खत्म कर दिया।

गांव के बाहर जाहरवीर महाड़ी स्थल के पास मनीता (30), उसकी छह साल की बेटी नित्या और तीन साल के बेटे कार्तिक जहरवीर बेसुध हालत में मिले। उनके पास सल्फास का खाली पैकेट भी बरामद हुआ। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

शौचालय के इस्तेमाल को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस जांच में सामने आया है कि गुरुवार सुबह मनीता का ससुराल पक्ष से छत पर बने शौचालय के इस्तेमाल को लेकर विवाद हुआ था। उस समय छत पर जेठानी का परिवार मौजूद था, जिस कारण मनीता को शौचालय इस्तेमाल करने नहीं दिया गया। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और मनीता बच्चों को लेकर घर से निकल गई।

परिजनों को लगा कि वह मायके चली गई होगी, क्योंकि पहले भी वह ऐसा करती रही थी। लेकिन शाम तक जब वह नहीं लौटी तो गांव के बाहर तीनों को बेसुध हालत में देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए।

ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप

मनीता के भाई जसबीर ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मनीता का पति, ससुर, जेठ और जेठानी उसे लगातार प्रताड़ित करते थे। गुरुवार को भी मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया था। आरोप है कि बाद में ससुराल पहुंचने पर मनीता और उसके बच्चों को जबरन जहर दिया गया।

पुलिस ने जसबीर की तहरीर पर पति नीटू, ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पति और जेठ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

शादी के बाद से चल रहा था विवाद

पुलिस के मुताबिक मनीता की शादी 2018 में थाना जनकपुरी क्षेत्र के मोहद्दीनपुर निवासी नीटू से हुई थी। नीटू मजदूरी करता है। शादी के बाद से ही पति-पत्नी और ससुराल पक्ष के बीच विवाद चलता आ रहा था। पड़ोसियों ने भी पारिवारिक कलह की पुष्टि की है।एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि मामला घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।यह घटना समाज के लिए एक बड़ा सवाल छोड़ गई है कि आखिर मामूली घरेलू विवाद कैसे तीन जिंदगियों की मौत की वजह बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *