उत्तराखण्ड का बजट सर्वसमावेशी,पार्टी संकल्प पत्र केअनुरूपःसुरेश जोशी
देहरादून : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री सुरेश जोशी ने बजट को सर्वसमावेशी, पार्टी संकल्प पत्र के अनुरूप एवं 2025 तक सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की झलकी दिखाने वाला बताया है । उन्होंने कहा, आज जो बजट प्रस्तुत किया गया है वह एक अच्छा समावेशी बजट है, वर्ष 2022 के चुनाव में जब हम लोग गए थे तो जो संकल्प पत्र हमारा था उसी संकल्प पत्र की अवधारणा पर आज के बजट में नज़र आती है । इस बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानो, गांव, झुग्गी झोपड़ी सबका एक ख्याल किया गया है ।
जहां एक ओर उत्तराखंड का निरंतर विकास हो उसके लिए स्तर सारे प्रावधान किए गए हैं वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड पहाड़ी क्षेत्रों का पलायन कैसे कैसे कम हो उसका पूरा पूरा ध्यान रखा गया है । उत्तराखंड की बेरोजगारी कैसे कम हो क्योंकि आज भी जब हमारी बेरोजगारी दर के में बात करते हैं तो उत्तराखंड की बेरोजगारी दर 2.2% है । इसे बजट के क्रियान्वयन से समाप्त किया जाएगा । आज के बजट प्रस्तुत किया इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है खेती किसानी का भी ध्यान रखा गया, गन्ना किसानों का भी ध्यान रखा गया है । इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ बिजली, पानी, स्वास्थ्य सभी कार्य क्षेत्रों को ध्यान रखा गया है। तो कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यह बजट उत्तराखंड का सर्वोत्तम बजट है और इस बजट में 2025 के रजत जयंती वर्ष की झलकियां दिखाई देती है ।