Sat. Jan 17th, 2026

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों में तकनीकी दिक्कतों के बीच धीमी वोटिंग

मुंबई : महाराष्ट्र की 29 नगरपालिकाओं में गुरुवार से शुरू हुए नगर निकाय चुनावों में मतदाताओं की सुस्ती साफ नजर आई। शुरुआती घंटों में मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही, जिससे चुनाव आयोग की चिंताएं भी बढ़ गई हैं।

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 11:30 बजे तक महज 17.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं मुंबई में सुबह 9:30 बजे तक केवल 7.12 प्रतिशत मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाए। मुंबई के वार्ड 18 में सबसे ज्यादा 11.57 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि वार्ड 162 में महज 1.68 प्रतिशत वोट पड़े।

कुल 1 करोड़ 3 लाख से अधिक मतदाताओं में से करीब 7.36 लाख लोगों ने ही सुबह तक वोट डाले थे। आंकड़ों के अनुसार मतदान में पुरुषों की भागीदारी महिलाओं के मुकाबले लगभग दोगुनी रही।

इस बीच कई प्रमुख नेताओं ने मतदान कर लोगों से घर से निकलकर वोट डालने की अपील की। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गणेश नाइक ने परिवार के साथ वोट डाला। वहीं पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्र ने मतदान के बाद कहा कि उच्च आय वर्ग के लोग शिकायत तो बहुत करते हैं, लेकिन मतदान में भाग नहीं लेते। उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।

शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने भी कांदिवली के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद चुनाव आयोग की वेबसाइट में तकनीकी दिक्कतों की ओर इशारा किया और लोगों से मतदान के लिए आगे आने की अपील की।

कुछ मतदाताओं ने मतदान केंद्रों पर पर्चियों की कमी और डिजिटल सिस्टम में गड़बड़ी की शिकायत भी की। हालांकि चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि सभी समस्याओं को जल्द दूर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *