झंडा लगाने गए थे श्रद्धा से, लौटे चार शव बनकर… गाजीपुर हादसे ने रुला दिया

गाजीपुर : गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत नरवर गांव में काशीदास बाबा के पूजन की तैयारी उस वक्त मातम में बदल गई, जब कार्यक्रम स्थल पर झंडा लगाने के दौरान बांस ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से स्पर्श कर गया। करंट की चपेट में आकर सात लोग झुलस गए, जिनमें से चार की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर है।
पूजा की तैयारी में लगा था बांस, छू गया हाई वोल्टेज तार
घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे की है। गांव में काशीदास बाबा के पूजन के लिए लोग मंडप और झंडा लगाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान जब कुछ लोग बांस लेकर झंडा स्थापित कर रहे थे, तब बांस का ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। करंट लगते ही एक के बाद एक लोग इसकी चपेट में आ गए।
मृतकों में यूपी पुलिस का कांस्टेबल भी शामिल
हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई, उनमें शामिल हैं:
-
रविंद्र यादव (28) – यूपी पुलिस में कांस्टेबल, तैनाती: आंबेडकर नगर
-
अजय यादव
-
छोटेलाल
-
अमन यादव (22)
जबकि तीन लोग – अमेरिका यादव (16), संतोष यादव (25) और जितेंद्र यादव (16) गंभीर रूप से झुलसे हैं और उनका इलाज मऊ के फातिमा अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस व प्रशासन ने संभाला मोर्चा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। एएसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, कासिमाबाद सीओ और मरदह थानाध्यक्ष तारामती यादव सहित कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर तैनात रही। झुलसे लोगों को एंबुलेंस के जरिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देशित किया कि घायलों को तत्काल और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
प्रशासन कर रहा जांच
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम मनोज कुमार पाठक ने घटनास्थल का मुआयना कर लेखपाल को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। हादसे के बाद गांव में कोहराम मचा है। अस्पताल में पीड़ित परिवारों का जमावड़ा लगा रहा, जहां महिलाएं बिलखती नजर आईं।