“जहां झुग्गी वहां मकान” भाजपा का ऐलान,50 लाख नागरिक होंगे लाभान्वित
दिल्ली: एमसीडी चुनाव को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी लगातार स्थानीय आवाम को रिझाने की कोशिशों में लगे हैं। दोनों ही पार्टियां अपने अपने स्तर से कई बड़े दावे भी कर रही हैं। आज इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है । आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में भाजपा की ओर से एमसीडी चुनाव से पहले कई बड़े दावे किए हैं।
इस दौरान भाजपा के दिल्ली के सभी सांसद भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में हरदीप पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने विज्ञान भवन से कालका जी में बनाए गए ई डब्लू एस के 3 हजार से अधिक फ्लैट्स की चाबी सौंपी है। जेलरवाला बाग में भी एक प्रोजेक्ट है जिसमें बड़ी संख्या में फ्लैट्स बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कठपुतली कॉलोनी व कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स भी हैं। केंद्र सरकार निरंतर गरीबों के लिए कार्य कर रही है।
केद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली की आबादी 2011 के जनगणना के अनुसार 1.67 करोड़ मानी गई थी। अब जब अगली जनगणना होगी तो दिल्ली की आबादी 2 करोड़ से अधिक ही होगी। उन्होंने कहा कि जो हमारी स्किम्स अभी लागू हैं जहां ‘‘झुग्गी वहां मकान’’ के तहत 10 लाख लाभार्थी होंगे। हमने मैनिफेस्टो में भी कुछ फिगर दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो अनियमित कॉलोनी हैं उनमें ‘‘पीएम उदय’’ योजना के तहत 50 लाख नागरिकों को लाभ मिलेगा। लैंड पूलिंग योजना के अंतर्गत 75 लाख लाभार्थी होंगे।
दिल्ली की 2 करोड़ आबादी में से 1 करोड़ 35 लाख नागरिक री.डेवलपमेंट का लाभ उठाएंगे। भाजपा नेता ने कहा कि इस समय दिल्ली में 675 कलस्टर्स हैं। इसमें से 376 कलस्टर्स या 172 हजार हाउस होल्ड्स, डीडीए और केंद्र सरकार की भूमि पर हैं। इसमें से हमने 210 में काम पूरा कर लिया है। लोगों से फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।