Sat. Apr 19th, 2025

महिला ने गंगनहर में लगाई छलांग,शव बरामद

रूड़की: दरगाह साबिर पाक में अपने पति के साथ जियारत करने आई एक महिला ने स्टील गार्डर पुल से नई गंगनहर में छलांग लगा दी। महिला का शव आसफनगर झाल से बरामद किया गया । मिली जानकारी के अनुसार शबीना (25) निवासी जंदरपुर कोतवाली देहात बिजनौर अपने पति आफताब और सुसराल वालो के साथ दरगाह में जियारत करने के लिए आई थी। बताते हैं कि महिला का दिमागी संतुलन ठीक नही था।

दरगाह में आने के बाद महिला को हाजरी लगाई गई और रात के समय सभी लोग पास में ही एक जगह पर सो गए। कुछ देर बाद परिजनों की आंख खुली तो देखा महिला वहां नहीं है। परिजन महिला की तलाश में इधर उधर निकल गए। इसी दौरान महिला ने स्टील गार्डर पुल से नई गंगनहर में छलांग लगा दी।

पास से गुजर रहे लोगों ने शोर मचाया लेकिन तब तक महिला नहर के तेज बहाव में बहकर लापता हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गंगनहर में गोताखोरों की मदद से तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नही चल पाया। थाना प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि एक महिला गंगनहर में कूद गई थी। महिला का शव आसफनगर झाल से बरामद हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *