Sat. Nov 23rd, 2024

बद्रीनाथ पहुंचे सीएम धामी, प्रदेश की खुशहाली के लिए की विशेष पूजा अर्चना

  • केदारनाथ की तर्ज पर बद्रीनाथ को भी संवारा जाएगा
  • मास्टर प्लान के तहत प्रदेश को मिले ढाई सौ करोड़ रुपए

अभिज्ञान समाचार/चमोली।

गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बद्रीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। यहां उन्होंने विशेष पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली का भगवान बद्री विशाल से आशीर्वाद लिया।

उन्होंने बद्रीनाथ धाम पहुंचकर विषेश पूजा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बद्रीनाथ धाम के मास्टर प्लान के कार्यों की भी जानकारी दी। बद्रीनाथ धाम पहुंचने के पश्चात रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदिरि और धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने सीएम से विशेष पूजा करवाई। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने प्रदेश में आई भीषण आपदा से शीघ्र उबरने की प्रार्थना भगवान बद्रीविशाल से की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार केदारनाथ धाम को नया रूप दिया जा रहा है ठीक उसी प्रकार बद्रीनाथ धाम को भी नए मास्टर प्लान के तहत नया रूप दिए जाने के प्रयास जारी है। मास्टर प्लान के तहत सभी से राय मशविरा कर विकास कार्यों को अंतिम रूप दिया जाएगा। सीएम ने कहा इस मास्टर प्लान के तहत ढाई सौ करोड़ रुपए प्रदेश सरकार को प्राप्त हो गए हैं।

देवस्थानम बोर्ड पर बोले सीएम

देवस्थानम बोर्ड पर सरकार क्या निर्णय लेगी? पत्रकारों के इस सवाल का जवाब देते हुए सीएम धामी ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। कमेटी की पहली रिपोर्ट आ गई है। अंतिम रिपोर्ट आने के पश्चात उसका परीक्षण कर कैबिनेट में भी इस पर चर्चा की जाएगी। इसके पश्चात ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *