Sat. Jan 17th, 2026

मौसम विभाग का अलर्ट: पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी, मैदानों में सूखी ठंड

देहरादून : नए साल की दस्तक से पहले उत्तराखंड में मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के पर्वतीय इलाकों में आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी से ठंड और बढ़ सकती है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित होने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 29 दिसंबर को देहरादून समेत छह जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है, जिसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे के कारण सुबह और देर रात दृश्यता कम रह सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है।

वहीं, 30 और 31 दिसंबर के साथ-साथ 1 व 2 जनवरी को उच्च हिमालयी जिलों में मौसम सक्रिय रहने की संभावना जताई गई है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अच्छी बर्फबारी के आसार हैं।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस बदलाव का असर पूरे प्रदेश के तापमान पर पड़ेगा। पर्वतीय क्षेत्रों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी सूखी ठंड का असर तेज हो सकता है। हालांकि 3 जनवरी को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।मौसम विभाग ने यात्रियों और पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर पर्वतीय मार्गों पर सफर करने वालों को मौसम अपडेट पर नजर रखने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *