चुनाव से पहले हरक और हरीश में नूराकुश्ती शुरू,दावेदारी हो सकती है वजह
देहरादून: लोकसभा चुनाव का जैसे ही वक्त आना शुरू हुआ उत्तराखण्ड के दो दिग्गजों की नूराकुश्ती ने सियासी पारे को गरम करना शुरू कर दिया। आपको बता दे कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के दो दिग्गज नेता हरीश रावत और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत दावेदारी के लिए खुलकर मैदान में उतर आये है। जैसा कि देखा जा रहा था पिछले कुछ समय से दोनों दिग्गजों की इस क्षेत्र में बढ़ी सक्रियता को टिकट की दावेदारी के तौर पर देखा जा रहा है। सबसे मजेदार बात यह है कि बयानों के जरिये दोनों दिग्गज एक.दूसरे की काट करने से भी नहीं चूक रहे हैं।
सक्रिय हो गए हरीश रावत
पिछले दिनों हरीश रावत हरिद्वार पहुंचे तो वहां गन्ना किसानों के मुद्दे पर धरने पर बैठ गए। सिर्फ इतना नहीं सड़क किनारे खुले में नहाने का उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। उनके इस प्रदर्शन से जिला प्रशासन भी दबाव में दिखा। गौरतलब है कि पूर्व सीएम हरीश रावत हरिद्वार से सांसद रह चुके हैं।
पिछले चुनाव में हरीश रावत को पार्टी ने हरिद्वार के बजाय नैनीताल लोस सीट से उतारा था। लेकिन शायद धर्मनगरी हरिद्वार लोस क्षेत्र से हरीश रावत का मोह छूटा नहीं है। उनकी बेटी अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण से विधायक हैं। अपने समर्थकों और बेटी के समर्थन के बहाने हरीश रावत जब चाहते हैं हरिद्वार के सरोकारों के लिए मैदान में उतर जाते हैं।
हरक ने बढ़ाई सक्रियता
हरीश रावत भले ही मैदान में उतरने में बहुत सहज हों लेकिन विस चुनाव के दौरान भाजपा से कांग्रेस में लौटे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की वजह से हरीश रावत कुछ असहज हैं। सियासी जानकारों का मानना है कि हरक सिंह रावत की हरिद्वार में बढ़ी सक्रियता बता रही है कि वे लोस चुनाव में ताल ठोकने को बेताब हैं। उन्होंने अपनी दावेदारी की संभावना से इंकार भी नहीं किया है। हालांकि, हरीश खेमे का तर्क है कि हरक इस शर्त पर ही कांग्रेस में लौटे हैं कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। इस बीच दोनों दिग्गजों की दावेदारी के बीच प्रदेश कांग्रेस असहज है। पार्टी नेताओं का मानना है कि टिकट की दावेदारी से पहले सांगठनिक मजबूती का सवाल है जिसके दम पर चुनाव लड़ा जाना है। कांग्रेस में प्रत्याशियों के चयन की एक प्रक्रिया होती है,हाईकमान के स्तर से पेनलिस्ट भेजे जाते हैं जो ब्लॉक स्तर तक कार्यकर्ताओं की राय जानते हैं। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्तर से भी तीन-तीन नामों के पैनल भेजे जाते हैं। अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान के स्तर से ही लिया जाता है। उत्तराखंड में पीसीसी ने आम चुनाओं के लिए अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। संभावित उम्मीदवारों के नाम भी सामने आने लगे हैं, लेकिन अभी इसका खुलासा नहीं किया जा सकता।
करन माहरा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (उत्तराखंड)