अनोखा ऑक्सीजन बैंक,यहां पैसा नहीं निकलेगा बल्कि रहेगा वातावरण शुद्ध
नोएडा: यूपी में नोएडा के सेक्टर 108 निवासी आरके गुप्ता ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर और पर्यावरण के लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए एक अनूठी पहल की है. उन्होंने अपने घर के बाहर पार्किंग एरिया में दर्जनों ऑक्सीजन प्लांट्स के सैकड़ो पौधों को लगाकर एक ‘ऑक्सीजन बैंक’ का निर्माण किया है.
यह पहल न केवल उनके घर के आसपास की हवा को शुद्ध करने में सहायक साबित हो रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने का भी एक सशक्त माध्यम बन रहा है. ये उन्हें तब आइडिया आया जब कोविड काल की शुरूआत हुई थी.
तापमान और AQI में हुआ गजब का बदलाव
बता दें कि आरके गुप्ता का ऑक्सीजन बैंक एक बेहतरीन उदाहरण है कि किस प्रकार खुद किए गए छोटे-छोटे प्रयास भी पर्यावरण पर बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं. उनके इस ऑक्सीजन बैंक का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे बाहर के तापमान की तुलना में अंदर का तापमान 15 से 16 डिग्री तक कम रहता है. इसके अलावा, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी 20 से 25 अंक तक कम हो जाता है. जिससे वहां की हवा अधिक स्वच्छ और सांस लेने के लिए सुरक्षित हो जाती है.
प्रदूषण से बचने की अनोखी पहल
आज के समय में जब वायु प्रदूषण हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुका है. ऐसे में आरके गुप्ता की यह पहल एक प्रेरणा स्त्रोत के रूप में उभर कर सामने आई है. उन्होंने यह साबित कर दिया कि यदि हम चाहें तो अपने आस-पास की दुनिया को बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठा सकते हैं. उनके द्वारा लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट्स न केवल वायु को शुद्ध करते हैं, बल्कि पर्यावरण के प्रति उनकी सजगता और जिम्मेदारी को भी दर्शाते हैं.
कोरोना काल के दौरान आया था आइडिया
आरके गुप्ता ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि इस ऑक्सीजन बैंक का विचार उन्हें उस समय आया. जब उन्होंने देखा कि कोविड काल में लोगों को ऑक्सीजन न मिलने की वजह से जान गवानी पड़ रही है. इसके अलावा अभी भी प्रदूषण के कारण लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. उन्होंने इस समस्या का हल अपने स्तर पर निकालने का प्रयास किया और आज उनका यह ऑक्सीजन बैंक आसपास के लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन चुका है.